संभल, मई 23 -- थाना कैला देवी क्षेत्र के अंतर्गत बरखेड़ा सोनक गांव में गुरुवार को प्रधानी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और फायरिंग तक शुरू हो गई। इस हिंसा के चलते गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोनक गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह और मौजूदा प्रधान यशवीर सिंह के बीच पूर्व से ही प्रधानी को लेकर तनातनी चल रही थी। गुरुवार को किसी बात को लेकर देवेंद्र सिंह और प्रधान के भाई के बीच रास्ते में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थरों की बरसात शुरू हो गई और हवाई फायरिंग भी की गई। घटना ...