जौनपुर, मार्च 5 -- मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका उचक्कागिरी की शिकार हो गईं। बैंक के गेट तक छोड़ने के नाम पर उचक्के ने महिला के 48 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी रही। आनापुर गांव निवासी केवला देवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका हैं। उनका खाता स्टेट बैंक की शाखा मछलीशहर में है। मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे वह बैंक पर पहुंची और अपने खाते से 48 हजार रुपये निकालकर झोले में रख ली। इस दौरान एक टोपी वाला व्यक्ति आया और उनसे बात करते हुए गेट तक छोड़ने आया। बात करते समय ही उचक्के ने झोले से पैसा गायब कर दिया। जब वे बगल स्थित यूनियन बैंक में पैसा जमा करने के लिए फार्म भर कर पैसा निकालने लगी तो पैसा नहीं पायी। उन्होने तत्काल सूचना ...