मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में एक प्रधानाध्यापिका व पूर्व प्रधानाचार्य की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम व विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों ने उनकीआत्मा की शांति के लिए मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्राईमरी पाठशाला नगला बलू सिमरई में कार्यरत प्रधानाध्यापिका 50 वर्षीय पूनम सिंह पत्नी योगेश सिंह की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। वह शहर के आवास विकास कालोनी में निवास करती थी। बीती रात सुबह 10 आगरा के एक निजी हॉस्पीटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौते से उनके पुत्र व पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है। इसी तरह कचहरी रोड निवासी पूर्व प्रधानाचार्य 70 वर्षीय ग्या प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में उन्हें हॉस्पीटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनकों मृत घोषि...