चम्पावत, अगस्त 25 -- चम्पावत। बाराकोट ब्लॉक के च्यूरानी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजूबाला को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। उनको ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर दिया गया है। उन्हें इससे पूर्व शैलेश मटियानी, तीलू रौतेली, आयरन लेडी समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। मंजूबाला बाराकोट ब्लॉक के च्यूरानी प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं। उन्हें इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर दिल्ली में उन्हें ये पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...