औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- नवीनगर प्रखंड के मझियांवा पंचायत अंतर्गत हिसी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बकतोआ में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निकहत प्रवीण पर मनमानी और गड़बड़ी के आरोप लगाए तथा शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की। ग्रामीण सत्येंद्र नारायण सिंह, सोनू सिंह, अनिल सिंह, रामजी प्रसाद, भिखारी यादव, धर्मेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि विद्यालय विकास के लिए सरकार की ओर से 80 हजार रुपये की राशि दी गई थी। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने केवल 20 से 25 हजार रुपये खर्च कर शेष राशि की अवैध निकासी कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में न तो नियमित पढ़ाई होती है और न ही मध्यान भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों की उपस्थिति फर्जी तरीके से बढ़...