गोरखपुर, जुलाई 23 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देईपार स्थित प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका के लेट आने का कारण पूछ लिया। जिसपर नाराज शिक्षिका और उसके पति ने गाली-गलौज करते प्रधानाध्यापिका को पीट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तारामंडल निवासी आभा पांडेय ने गीडा थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के देईपार प्राथमिक विद्यालय पर इन्चार्ज प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं। उसी विद्यालय में अतिका बानो भी सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। आरोप है कि विद्यालय में सहायक अध्यापिका अक्सर समय से विद्यालय पर नहीं आती है और पूछने पर गाली गलौज करने लगती है। मंगलवार दोपहर उनके पति आए और विद्यालय में गाली देने के साथ कहने लगे कि तुम कौन हो समय पूछने वाली? विरोध करने पर वह और उनकी पत्नी ...