कौशाम्बी, अगस्त 17 -- कोखराज थाना क्षेत्र के आयाजमऊ गांव की मनोरमा देवी इलाके के मलाक भायल स्थित प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं। उनके पति जय प्रकाश मौर्य सुल्तानपुर में पुलिस विभाग में आरक्षी हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दिन वह बच्चों के साथ अपने मायके सिंघिया चली गई थीं। शनिवार को घर जाकर देखा तो ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर 45 हजार रुपये नकद, सोने की एक लॉकेट, एलईडी टीवी व राशन उठा ले गए थे। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश कराई जा रही है। चोरी को हुए 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है। मनोरमा देवी का पति जय प्रकाश मौर्य भी पुलिस विभाग में है और गैरजनपद में तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...