प्रयागराज, अक्टूबर 17 -- प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर भगवतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सिंह से बुधवार को मारपीट करने के आरोप में सामाजिक विषय के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) गजेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी भगवतपुर (कौड़िहार द्वितीय) की रिपोर्ट पर बीएसए देवब्रत सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चन्द्रसेन के प्रधानाध्यापक एआरपी गजेन्द्र सिंह के अनुशासनिक प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा को जांच अधिकारी नामित किया है। निलम्बन अवधि में गजेन्द्र सिंह को उच्च प्राथमिक विद्यालय शमलीपुर मेजा से सम्बद्ध किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार एआरपी गजेन्द्र सिंह बुधवार लगभग दोपहर 1:20 बजे किसी बाहरी लड़के के साथ स्कूल पहुंचे और क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका खुशबुन निशां का वीउियो बनाने लगे। शिक्षिका के ऐतरा...