लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने, बच्चों को किताबें न बांटने सहित अन्य अनियमितताओं में बीएसए ने धौरहरा ब्लॉक के एक प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही चार शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोका गया है। यह कार्रवाई बीएसए ने स्कूलों के निरीक्षण के बाद की है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने धौरहरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेहननपुरवा द्वितीय का निरीक्षण किया। यहां 105 के सापेक्ष मात्र 39 बच्चे उपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अबरार अहमद बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। विद्यालय का भौतिक परिवेश भी ठीक नहीं मिला। छात्र नामांकन में रुचि न लेने, पदीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन न करने की, शासकीय आदेशों निर्देशों की अवहेलना स...