आजमगढ़, नवम्बर 27 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय कादनपट्टी का नोडल निर्वाचन अधिकारी सुनील धनवंता ने गुरुवार को सुबह करीब 8.55 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में एक शिक्षामित्र मौजूद मिली। प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक नही पहुंच सके थे। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय कादनपट्टी में तीन सहायक, तीन शिक्षामित्र और एक प्रधानाध्यापक की तैनाती है। इन दिनों स्कूलों में एसआईआर फार्म भरे जा रहे हैं। इसमें कई शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है। एसआईआर फार्म भरने की प्रगति जानने के लिए फूलपुर, पवई विधानसभा के लिए नामित किए गए निर्वाचन नोडल अधिकारी सुनील कुमार धनवंता ने गुरुवार की सुबह कादनपट्टी प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ...