मुजफ्फर नगर, मई 25 -- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में चल रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में जनपद से पीएम श्री कंपोजिट स्कूल पुरकाजी के प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा को लखनऊ के लोकभवन में आज सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाध्यापक को विद्यालय में स्मार्ट क्लास और आईसीटीलैब स्थापना संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जनपद से आईसीटी लैब हेतु उक्त विद्यालय का चयन किया गया है। आईसीटी लेब स्थापित होने से परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा हासिल करने का नया अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...