बलरामपुर, अगस्त 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार के कम्पोजिट विद्यालय सरायखास के प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश मिश्र को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार मिला है। उनका नाम पुरस्कार सूची में दर्ज किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने उन्हें अपने कार्यालय पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया है। राज्य सरकार ने पुरस्कार विजेता शिक्षकों की सूची जारी की है, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय सरायखास के प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश मिश्र का नाम शामिल है। बीएसए व पूरे शिक्षक संघ ने उन्हें बधाई दी है। बीएसए ने कहा है कि भानु प्रकाश से अन्य शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी बेसिक शिक्षा को गति देने का काम किया है। खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार पाठक व रामचन्द्र मौर्य सहित कई अन्य लोगों ...