मोतिहारी, मई 12 -- हरसद्धिि,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हसुआहा मानिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक पैठान पट्टी गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य वद्यिालय पठान पट्टी रविवार को उस समय रणक्षेत्र बन गया जब वद्यिालय के प्रखंड शक्षिक रामाशंकर पासवान ने अपने दो पुत्रों व अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उनका सिर कट गया। प्रधानाध्यापक के पुत्र सह वद्यिालय के कंप्यूटर शक्षिक प्रवीण आनंद दौड़कर अपने पिता को बचाने गए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस आई संजय सिंह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया, जहां से पुलिस ने दोनों घायल शक्षिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसद्धिि में भर्ती कराया। वहीं प्र...