शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- मदनापुर, संवाददाता। मदनापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हुसैनपुर दौलत के पड़रीलालपुर गांव स्थित संविलियन प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने हंगामा किया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों को प्रार्थना के बाद राष्ट्रगीत गाने नहीं देते और स्वयं भी राष्ट्रीय गीत नहीं गाते। इससे पहले भी ग्रामीण कई बार शिक्षा विभाग में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक न तो समय से स्कूल आते हैं और न ही बच्चों को पढ़ाई में पर्याप्त समय देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों के सामने ही प्रधानाध्यापक सिगरेट पीते हैं, जिससे बच्चों...