जामताड़ा, जून 30 -- कुंडहित। कुंडहित थाना क्षेत्र की एक नाबालीक छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। रविवार की दोपहर जब छात्रा के परिजन उनसे मिलने के लिए विद्यालय पहुंचे थे तब लड़की ने इस बात की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद परिजनों द्वारा पीड़िता नाबालिग को सीधे कुंडहित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी जांच की। अस्पताल से पुलिस द्वारा पीड़िता को थाना लाया गया और लिखित देने की बात कहते हुए घटना के बारे में प्रारंभिक पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान पीड़िता के परिजनों और उनके साथ आए कुछ लोगों ने पीड़िता को थाना से निकाल कर विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर ले गए और सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम कर रहे परिजनों और ग्रामीणों द्वारा आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल पड़कर उनके सामने लाने की मांग की जा रही थी। इस दौरान प...