कोडरमा, अगस्त 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत अंतर्गत बांसडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. इम्तियाज़ अंसारी की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। वे रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के निवासी थे और रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, बगोदर प्रखंड के ढिबरा और करम्बा के बीच हेठली पुल के पास सड़क किनारे स्थित पुराना बरगद का पेड़ अचानक गिर पड़ा। पेड़ सीधे उनकी बाइक पर आ गिरा, जिससे वे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक संघ के सदस्य बगोदर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विभिन्न विद्यालयों में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक के निधन पर प्रमुख विजय सिंह, शिक्षक मनोज ठाकुर, अ...