छपरा, दिसम्बर 16 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अजीत अमर हरिजन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की आपसी वरीयता सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षक (नियोजित शिक्षक), विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापकों की आपसी वरीयता का निर्धारण किया जाना है। डीपीओ ने बताया कि 13 दिसंबर को ही सभी ऐसे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, जहां अब तक प्रधानाध्यापक का पदस्थापन नहीं हुआ है, वहां वरीयता सूची तैयार कर अनुशंसा प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया था। इसकी समीक्षा के बाद अब स्पष्ट किया गया है कि अचूक रूप से 18 दिसंबर को कार्यालय में उपस्थित होक...