रामपुर, मई 12 -- यूं तो जैसे ही सरकारी विद्यालय का जिक्र आता है तो वही चरमराई व्यवस्था की तस्वीरें सामने आती हैं। जहां पर कुछ स्कूलों में अभी तक बिजली कनेक्शन और बच्चों के खाने के लिए रसोईघर तक नही हैं। इन सबके बीच जिले में एक एैसा भी स्कूल है जिसके प्रधानाचार्य ने अपने जैब से करीब 50 हजार रूपये खर्च करके विद्यालय का कायाकल्प कराकर स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया है। जिले के पैम्पुर का मझरा उर्फ हिम्मतनगर गांव में एक प्रधानध्यापक ने सरकारी स्कूल को न केवल अपने निजी खर्चे से शानदार बना दिया बल्कि बेहतर से भी बेहतर प्राइवेट स्कूलों की तरह ही छात्रों के लिए सुविधाएं कर दी हैं। इस स्कूल का कायाकल्प सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि यहां पढ़ाई में गुणवत्ता भी दिखाई देती है। जिले के पैम्पुर का मझरा उर्फ हिम्मतनगर गांव में प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प...