कौशाम्बी, फरवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस सिराथू में सुनवाई के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बीआरसी कड़ा के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र रमई का पूरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें बड़ी खामियां मिली। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को निलम्बित करते हुए प्राथमिक व जूनियर के आधा दर्जन सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश बीएसए को दिया। प्राथमिक विद्यालय रमई का पूरा का निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत पांच शिक्षकों के सापेक्ष प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्र, सहायक अध्यापक सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रवीश कुमार एवं शिक्षामित्र सुमन साहू सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित मिलीं। विद्यालय में नामांकित 132 छात्र, छात्राओं के सापेक्ष 86 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिलीं। कई अनियमितताओं स...