लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। एसडीएम गोला ने संविलियन विद्यालय विश्नूबेहड़ का निरीक्षण किया। जहां उन्हें तमाम खामियां मिली। जिस पर उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कार्रवाई की चेतावनी दी और रिपोर्ट बीएसए को भेजी है। एसडीएम विनोद गुप्ता बुधवार को ग्राम पंचायत निजामपुर के मजरा विष्णुबेहड़ के संविलियन विद्यालय पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा 10.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या नहीं बता पाए। प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्ह भोजना योजना के तहत बुधवार को क्या मीनू है और कितने बच्चों के लिए बन रहा है,यह भी नहीं बता पाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। केवल एक इण्डिया मार्का हैण्डपम्प है और समरसेबिल पंप का बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक द...