काशीपुर, मई 2 -- जसपुर। संवाददाता राजकीय प्राथमिक स्कूल कासमपुर में एक दिन पहले बच्चों की हाजिरी रजिस्टर में भरने वाले प्रधानाध्यापक को एबीओ कार्यालय बाजपुर से अटैच किया है। कुछ दिन पहले उनके निलंबन की कार्रवाई की गई थी। बीते 15 अप्रैल को मनोज कुमार नामक युवक की शिकायत पर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासमपुर का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह एक अन्य शिक्षक मौजूद मिले। एसडीएम को हाजिरी रजिस्ट्रर पर 16 अप्रैल की हाजिरी भी एडवांस में भरी मिली थी। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट सीडीओ को भेजी थी। सीडीओ के निर्देश पर डीईओ प्रा. शिक्षा हरेंद्र मिश्रा ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर उन्हें बाजपुर उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच किया है। प्रभारी उपशिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी ने इसकी पुष्टि की हैआदेश द...