छपरा, सितम्बर 28 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।बीपीएससी से बहाल प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है । सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा मनमानी, शिथिलता व उदासीनता देखी जा रही है। ऐसे मामलों में संबंधित शिक्षकों के खिलाफ अविलंब प्रतिवेदन तैयार कर प्रशासनिक शाखा को भेजना अनिवार्य होगा। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि प्रखंड स्तर से भी कार्रवाई में लापरवाही या उदासीनता बरती गई, तो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की की जाएगी। स्कूलों में अनुशासन और संचालन को लेकर जारी इस सख्त आदेश से शिक्...