बदायूं, अप्रैल 17 -- ब्लॉक के संविलयन विद्यालय अल्लीपुर में मिड डे मील खिलाते वक्त वीडियो बनाने से मना करने पर प्रधानाध्यापक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने प्रधान के पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ के विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। कोतवाली इलाके के अल्लीपुर संविलयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चाणक्य ने बताया कि मिड डे मील खिलाते वक्त ग्राम प्रधान के ससुर कप्तान सिंह और उनके पति विनोद अपने कुछ साथियों को लेकर स्कूल में आ गए और बच्चों की वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने से मना करने पर कप्तान सिंह और उनके बेटे विनोद ने प्रधानाध्यापक को पकड़कर जमीन पर गिरा लिया और पिटाई करने लगे। प्रधानाध्यापक को स्टाफ ने बमुश्किल बचाया, जबकि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जेब में रखे कुछ रुपये भी छीन लिए। ...