मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर,संवादादाता। जिले के लालगंज तहसील के लहंगपुर स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल से सम्बद्ध प्रभारी प्रधानाध्यापक डा.सुषमा सिंह को उनके मूल विद्यालय बरौधा जीजीआईसी पर भेजने की खबर से गुस्साए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानाध्यापक को अन्यत्र न भेजने की मांग की। प्रदर्शन के बाद छात्र-छात्राओं के दल ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर प्रधानाध्यापक को अन्यत्र भेजने के फैसले का विरोध किया। साथ ही बरौधा जीजीआईसी भेजने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। इस पर डीएम ने छात्र-छात्राओं की भावनाओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया। छात्रों का कहना था कि विद्यालय पर दो ही अध्यापक हैं। इनमें डा.सुषमा सिंह प्रभ...