बदायूं, अक्टूबर 29 -- दबतोरी। आसफपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में प्रधानाध्यापक के नियमित स्कूल न आने और प्राइवेट व्यक्ति के हवाले स्कूल होने का वीडियो वायरल होने के मामले में बीएसए ने जांच बैठा दी है। बीएसए ने जांच बीईओ आसफपुर प्रेमसुख गंगवार को दी है। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आसफपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौलतपुर के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में प्रधानाध्यापक के नियमित स्कूल न आने और प्राइवेट व्यक्ति के हवाले स्कूल होने का वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया था। यह वीडियो बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह तक पहुंच गया है। जिस पर बीएसए ने संज्ञान लिया है। बीएसए ने इस मामले की जांच के निर्देश बीईओ आसफपुर को दिये हैं और सप्ताह भर के भीतर रिपोर्ट...