कोडरमा, फरवरी 3 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्कृमित उच्च विद्यालय योगीडीह के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिन्हा के सेवानृवित होने पर सोमवार को स्कूल परिसर मे विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे प्रमुख विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। स्कूल परिवार की ओर से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिन्हा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व पुस्तक व प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए दैनिक जीवन में प्रयोग में आने वाली कई वस्तुएं भी उपहार स्वरूप भेंट की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । मौके पर प्रमुख ने कहा कि नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है। इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। वहीं सेवानृवित प्रधानाध्यापक ने भी उपस्थित लोगों के बीच स्कूल में अपने कार्यकाल...