कौशाम्बी, फरवरी 14 -- खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शुक्रवार को बीआरसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गड़रियन का पूरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा तीन शिक्षकों में दो शिक्षक अवकाश पर हैं। प्रधानाध्यापक लापरवाही उजागर होने पर उन्होंने बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में पंजीकृत 35 छात्रों की संख्या मे महज चार छात्र मौजूद हैं। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन, स्वच्छता एवं व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती गई है। उन्होने बताया कि गडरियन का पूरा प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्व को भूलकर गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए काफी लापरवाही बरती है। प्रधानाध्यापक ...