जमुई, अप्रैल 29 -- प्रधानाध्यापक के कार्यशैली से आक्त्रोशित ग्रामीणों ने निकला विरोध मार्च प्रधानाध्यापक के कार्यशैली से आक्त्रोशित ग्रामीणों ने निकला विरोध मार्च फोटो-18 : हाथ में तख्तियां लेकर विरोध मार्च में शामिल ग्रामीण चकाई,निज प्रतिनिधि प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधोपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार के कार्यशैली से आक्त्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च का नेतृत्व के सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार मिश्रा कर रहे थे। विरोध मार्च स्थानीय पंचायत भवन से शुरू हुआ। वहां से ग्रामीण पुरुष महिलाएं हाथ में तख्तियां लेकर एवं प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए निकले। माधोपुर बाजार,बैंक रोड,हाइस्कूल,दुर्गमंदिर होते हुए पुन: पंचायत भवन पहुंचकर समाप्त हुआ।विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे शिवकुमार मिश्रा...