पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय दमका सदर मुख्यालय पूर्णिया के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार 28 फरवरी को शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो गए। शैलेन्द्र कुमार बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक थे । उन्होंने शिक्षाविद के साथ बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए शिक्षा प्रदान किया। उनकी विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्रा व शिक्षकों के साथ ग्रामीणों ने अपना अपना उदगार व्यक्त किया और शैलेन्द्र कुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डगरूआ प्रखंड से आए शिक्षकों ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार डगरूआ प्रखंड में बीआरपी के पद को भी सुशोभित किया एवं हमेशा शिक्षकों के दिल को जीतने का कार्य किया है। सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत शिक्षक के दूसरी पारी में स्वस्थ एवं खुश रहने की कामना की। वहीं कसबा प्...