हमीरपुर, नवम्बर 24 -- कुरारा, संवाददाता। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा ग्राम पंचायत के हरेहटा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानानध्यापक की पिटाई से एक छात्रा के हाथ फ्रैक्चर हो गया। छात्रा की मां के उलहना देने पर उसके साथ अभद्रता की। जिस पर छात्रा की मां ने थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी है। पतारा ग्राम पंचायत के मजरा हरेहटा गांव निवासी कुसुम पत्नी सुरेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मेरी पुत्री खुशी पढ़ती है। प्रधानाध्यापक कुलदीप यादव ने खुशी को इतना मारा कि उसके हाथ में फैक्चर हो गया है। जब पुत्री घर आई तो उसने बताया जब मैं विद्यालय गई तथा अध्यापक से शिकायत की तो उसने डांट कर भगा दिया। तब मैने पुत्री का इलाज कराया पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मां...