कटिहार, फरवरी 20 -- मनसाही,एक संवाददाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुल्लापुर बलरामपुर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह हफलागंज निवासी संतोष कुमार पासवान(44) के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वह असाध्य रोग से पीड़ित थे। उनके पिता नित्यानंद पासवान भी सेवानिवृत्त शिक्षक और वर्तमान में कटिहार सदर प्रखंड के सिरनिया पश्चिम पंचायत के सरपंच हैं। मृतक शिक्षक अपने पीछे अपनी पत्नी एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन से शिक्षक वर्ग काफी मर्माहत है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ राम प्रकाश महतो सहित कई राजनीतिक दल के नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों उनके घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और अपनी अपनी शोक स...