गाजीपुर, जुलाई 3 -- सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बाबा कीनाराम जूनियर हाई स्कूल अमौरा के नए प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रधानाध्यापक से कहा कि सभी अध्यापकों समय से विद्यालय जाए, ताकि विद्यालय में आने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। विद्यालय के कोषाध्यक्ष रंगनाथ सिंह ने कहा कि विद्यालय को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर श्याम बिहारी सिंह, रवि शंकर सिंह, अर्पिता सिंह, रुखसाना बेगम, निधि सिंह, निर्जल रावत, विवेक सिंह, मंगल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संचालन दीपक पासवान और अध्यक्षता लाल बच्चन सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...