फिरोजाबाद, अक्टूबर 27 -- जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में फिरोजाबाद के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और उसकी पत्नी के साथ लूटपाट की गई। शिक्षक एटा के अवागढ़ में प्रधानाध्यापक हैं। वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौटकर आ रहा था। बाइक को लुटेरों ने रूपसपुर के पास रोका और नकदी, गहने लूटकर भाग गए। मामला रविवार की देर शाम का है। दीपचंद्र पुत्र बंगाली बाबू निवासी कुर्रीकूपा थाना लाइनपार की ससुराल मैनपुरी के थाना घिरोर के गांव नवाटेड़ा में है। वह त्योहार पर अपनी ससुराल में पत्नी चांदनी के साथगया था। त्योहार करके रविवार की शाम बाइक से फिरोजाबाद के लिए आ रहे थे। जैसे ही थाना मक्खनपुर के रूपसपुर के पास पहुंचे वैसे ही अपाचे सवार लुटेरे आए और बाइक को ओवरटेक करके रुकवा लिया। लुटेरों ने बाइक पर बैठी पत्नी से पर्स लूट लिया। नकदी और मंगलसूत्र लूटने के बा...