कोडरमा, नवम्बर 8 -- सतगावां। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक अमेरिका धोबी का असमय निधन हो गया। वे बिहार के नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीयूर निवासी थे। शुक्रवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। अमेरिका धोबी ने 2003 में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और दिसंबर 2028 में उनके सेवानिवृत्त होने की तिथि निर्धारित थी। अपने जीवनकाल में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं। वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्रखंड के सभी विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके आत्मा की शांति के लिए ...