मुरादाबाद, जुलाई 16 -- छात्र-छात्राओं को कॉलेज में ही पढ़ने का दबाव प्रधानाध्यापक बना रहे हैं। छात्र-छात्राओं को टीसी तक नहीं दी जा रही है। इसको लेकर डीआईओएस कार्यालय तक शिकायतें भी पहुंचीं। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर कहा है कि यदि कोई छात्र-छात्रा अन्य विषय व वर्ग में प्रवेश लेने लिए टीसी मांगता है, तो उसे तत्काल टीसी निर्गत की जाए। इस तरह की शिकायतें सही नहीं है। किसी भी छात्र पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। इसके बाद भी अगर शिकायतें मिलीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...