बगहा, अप्रैल 15 -- जिले में बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों में नये शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति हुई है। इन शिक्षकों का कहना है कि नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को वह सम्मान नहीं मिल रहा है, जिसके वे हकदार हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आने के बावजूद उन्हें राजपत्रित पदाधिकारी का दर्जा नहीं मिल सका है। शिक्षकों के अनुसार, इस बार उनकी नियुक्ति गैर राजपत्रित पदाधिकारी के रूप में हुई है। इससे प्रधानाध्यापकों के मान-सम्मान में कमी आई है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह खान ने कहा कि शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के समक्ष आज सबसे ज्यादा विश्वसनीयता की कमी हो गई है। पहले जैसा मान-सम्मान हाई स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को नहीं मिल रहा है। नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों में अमित कुमार मिश्रा, शंभू पांडे बत...