कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने बुधवार को आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विद्यालयों में भारी खामियां देखने को मिली। इसके अलावा तीन अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। मामले में बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए खामियों पर सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बुधवार को बीएसए सबसे पहले बीआरसी मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय टेंवा प्रथम पहुंचे। यहां पर उन्होंने पाया कि प्रार्थना नहीं कराई गई और बच्चे इधर-उधर टहल रहे हैं। नामांकित 149 के सापेक्ष कुल 49 बच्चे उपस्थित मिले। इस दौरान मात्र एक सहायक अध्यपक मनमोहन उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय टेंवा द्वितीय में नामांकित 168 बच्चों के सापेक्ष कुल 50 उपस्थित मिल...