देवघर, मार्च 7 -- देवघर,प्रतिनिध। प्रखंड संसाधन केन्द्र देवघर द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राजकीय कृत मध्य विद्यालय जसीडीह बालक के सभागार में गुरुवार को जसीडीह शैक्षणिक अंचल में नव साक्षरों को साक्षर बनाने के उद्येश्य से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण झारखंड के निर्देशानुसार गुरु गोष्ठी सह प्रखंड स्तरीय नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड साधन सेवी राधेश्याम झा ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापकों को उल्लास एप के माध्यम से सर्वेयर, वीटी एवं कम से कम 30 निरक्षर को जोड़ने तथा उसे जन चेतना केन्द्र के माध्यम से जोड़,घटाव, गुणा, भाग और बुनियादी गणनाएं तथा अक्षर एवं सामान्य शब्दों का ज्ञान देने का कार्य किया जाना है। इसके साथ ही जे गुरुजी एप पर शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेश...