जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- प्रधानाध्यापकों को एमडीएम मैसेज और साइकिल वितरण रिपोर्ट समय पर जमा करने का निर्देश करमाटांड़। प्रतिनिधि। गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय,करमाटांड़ में शनिवार को प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीपीओ) सावित्री किस्कू ने की। बैठक में बीपीओ ने सभी विद्यालयों में स्वच्छ हरित विद्यालय एवं विकसित भारत अभियान के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कर आवश्यक जानकारी और फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्ग 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाता खुलवाने तथा यू-डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अद्यतन करने को कहा। साथ ही विद्यालय स्तर पर आदि कर्मयोगी क्लब गठन और इको क्लब के माध्यम से पौधारोपण अभि...