गया, अगस्त 20 -- बीआरसी इमामगंज में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई। बैठक में बच्चों के बीच बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने पर चर्चा की गई। बीईओ अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर, कक्षाओं और शौचालय की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। ई-शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की प्रविष्टि नियमित रूप से करें और 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। विभाग ने यूथ व इको क्लब और विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन करने तथा टैब पंजीकरण पर विशेष जोर देने का भी निर्देश दिया। बैठक में पूर्व बीआरपी मोइन आलम, हेमंत कुमार और प्रखंड के सभी डीडीओ शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...