प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाध्यापिकाओं का खंड शिक्षा अधिकारी (पूर्व पदनाम प्रति उप विद्यालय निरीक्षक) के पद पर पदोन्नति करने के लिए सूचना मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने सभी मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों को निर्धारित प्रारूप पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ के 25 सितंबर 2024 व 16 दिसंबर 2025 के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रति उप विद्यालय निरीक्षक) सेवा नियमावली-1992 के तहत पदोन्नति का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...