चम्पावत, फरवरी 15 -- लोहाघाट। लोहाघाट में निपुण भारत के तहत दो दिनी जिला स्तरीय फॉलोअप प्रशिक्षण समापन हुआ। प्रशिक्षण में जिले के कुल 70 प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया। डायट प्राचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में लिंग संवेदीकरण, पुस्तकालय, सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में प्रधानाध्यापक की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा हुई। अभियान प्रभारी डॉ. अवनीश शर्मा और प्रशिक्षण के सह प्रभारी मनोज भाकुनी ने बताया कि प्रशिक्षण में पुस्तकालय से संबंधित प्रोजेक्ट, विद्यालय अकादमिक विकास योजना, निपुण विद्यालय के लक्षण के अनुरूप विद्यालय की स्थिति के बारे में बताया। यहां डॉ. अनिल मिश्र, लता आर्या, डॉ. पारुल शर्मा, किशन चंद्र ऐरी, रेखा बोरा, अमित सैनी, डॉ. कमल गहतोड़ी, नवीन उपाध्याय, दीपक सोराड़ी, भगवती...