सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा बीआरसी परिसर में सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बीईओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दायित्व और विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बीईओ महेंद्र कुमार ने कहा कि निपुण लक्ष्य एप पर नियमित रूप से बच्चों का आंकलन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक ट्रैकर, कार्य पुस्तिका, शिक्षक डायरी और टीएलएम का नियमित उपयोग कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाता है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। साथ ही विद्यालयों में बच्चों के यूनिफॉर्म, जूता-मोजा की उपलब्धता न्यूनतम 90 प्रतिशत तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करूणेश मौर्य, प्रदी...