हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र विद्यालयों के शैक्षणिक उन्नयन एवं शैक्षिक उपलब्धियों के लिए प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डायट, हाजीपुर में सोमवार को प्रारंभ हुआ। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा ई-शिक्षा कोष पर नामित 120 प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण एक सितंबर से पांच सितंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण का प्रारंभ डायट प्राचार्य श्रुति, व्याख्याता एवं साधनसेवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य श्रुति ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन एक कौशल है। जिसे एक प्रशिक्षित एवं कुशल प्रधानाध्यापक अच्छा से करना जानता है। विद्यालय का विकास एवं उसकी शैक्षणिक उपलब्धियां प्रधानाध्यापक के नेतृत्व कौशल पर सबसे अधिक निर्भर...