संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सात साल की बच्ची से छेड़खानी की। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिजन स्कूल पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी प्रधानाध्यापक को पकड़ कर थाने ले गई। पीड़ित दादा ने देर शाम आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सों एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। पीड़िता बच्ची का परिवार हरिद्धार में रहता है। बच्ची की दादी का निधन हो गया था। उसी में उसका परिवार गांव आया था। पीड़ित दादा का आरोप है कि उसकी सात वर्षीय पौत्री बच्चों के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। दोपहर के समय भोजन अवकाश में वहां के प्रधानाध्यापक कमरे में बुलाकर बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी कर...