पीलीभीत, अप्रैल 26 -- शहर की माधोटांडा रोड पर स्थित चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने परचम लहराया है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में नितिन कुमार ने 600 में 552 अंक और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में जिले में रितिक 89.6 प्रतिशत, नितेश वर्मा ने 87.6 प्रतिशत एवं मधुकर ने 87.4 प्रतिशत अंक लेकर स्थान प्राप्त कर कालेज एवं नगर का नाम रोशन किया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 192 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 191 परीक्षा में बैठे। सम्मान सहित 54, प्रथम स्थान 116, द्वितीय स्थान 21 तथा इंटरमीडिएट में 174 पंजीकृत परीक्षा में सम्मिलित 173 सम्मान सहित उतीर्ण 51 , प्रथम श्रेणी में 100 , द्वितीय श्रेणी में 14 तथा कंपार्टमेंट में 8 रहे। इस प्रकार से परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष कु...