हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। प्रदेश महामंत्री आशीष कुमार सिंह व लखनऊ मंडल अध्यक्ष विधान चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जनता इंटर कॉलेज भरावन पहुंचा। प्रधानाचार्य से अभद्र व्यवहार करने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार से भेंट कर उनके साथ अंकुर पांडेय द्वारा किए गए कथित अभद्र व्यवहार के संबंध में जानकारी ली। संगठन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल थाना भरावन पहुँचा। थाना प्रभारी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी ने निष्पक्ष व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। संगठन ने पुलिस विभाग को कार्रवाई के लिए समयसीमा भी निर्धारित की...