बागेश्वर, अगस्त 8 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के स्थान पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की मांग मुखर हो गई है। एससीएसटी शिक्षक ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है। कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती मामले में शिक्षकों के व्यापक विरोध के बाद परीक्षा स्थगित की गई थी। इसके बाद भी कैबिनेट ने सीधी भर्ती को ही पुनः प्रस्तावित किया है। ऐसोसिएशन भर्ती को 95 फ़ीसदी शिक्षकों के हितों के विरुद्ध मानता है।25- 30 वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। यदि सरकार प्रस्तावित रूप से 559 क्लस्टर विद्यालयों में 633 विद्यालयों का विलय करती है तो इससे प्रधानाचार्य पदों पर 633 पदों की संख्या कम हो जाएगी। शेष पदों को सीधी भर्ती से भर दिया जाए तो यह वरिष्ठ शिक्षकों क...