देहरादून, अगस्त 4 -- राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े माध्यमिक शिक्षकों ने 10 अगस्त से चॉकडाउन हड़ताल का ऐलान किया है। संघ प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति और सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग कर रहा है। कैबिनेट ने पिछले दिनों माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती के लिए संशोधित नियमावली को मंजूरी दी थी। इसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग को स्थगित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भी भेजा जा चुका है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के लिए राजकीय शिक्षक संघ ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों ने हर स्तर पर अपनी बात रख दी है। जब कैबिनेट ने मंजूरी दी थी, तब शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी आपत्ति जता चुके थे। राजकीय श...