देहरादून, सितम्बर 16 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ आज सचिवालय होते हुए सीएम आवास कूच करने जा रहा है। दूरदराज के जिलों से मंगलवार शाम को ही शिक्षक दून पहुंचने शुरू हो गए थे। शिक्षक संघ 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों के दून में जुटने का दावा कर रहा है। राजकीय शिक्षक संघ 2023 से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ आंदोलन करते आ रहा है। दो बार आंदोलनरत शिक्षकों को आश्वासन भी दिया गया, लेकिन इस बार संशोधित नियमावली जारी होने के बाद शिक्षक चॉकडाउन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल से लौटने के बाद अब शिक्षक सत्याग्रह आंदोलन चला रहे हैं। बुधवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन शिक्षकों ने सीएम आवास कूच का आह्वान किया है। प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि हम छात्र हितों को पूरा ध्यान रखकर रहे हैं। साथ ही अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर पू...